सम्भल। एकादशी के पर्व पर धूमधाम से खेला रंग।
उवैस दानिश\सम्भल। एकादशी के पर्व पानी के रंग की होली खेली गई तथा इस अवसर पर नगर में कई मौहल्लों मे सुबह से ही रंग का आरम्भ हो गया। होली की इस एकादशी पर शोकुल परिवारों में शोक उठाने का रिवाज है। इस दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही।
शुक्रवार को नगर में होली की एकादशी पर सुबह से मौहल्ला कोट पूर्वी के रामप्यारे लाल के फाटक के पास, डाकखाना के पास, सरथल चौकी एवं मौहल्ला पर सुनारो गली के बाहर पानी का रंग शुरू हो गया। सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चे घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे को रंग लगाना शुरू कर दिया। धीरे धीरे बड़े-बड़े लोग भी घरों से निकले और एक-दूसरे पर रंग डालने लगे। नगर के मौहल्ला ठेर स्थित नम्बर दो वालो के चबूतरे पर चाय व पकौड़ियों का वितरण किया। बताते चले कि यहां पर पिछले कई वर्षो से चाय पकौडियों का वितरण किया जाता है, जिसमें मौहल्ला ठेर के लोगों का काफी सहयोग रहता है। होली की इस एकादशी पर शोकुल परिवारों में शोक उठाने का रिवाज है। जिसके चलते शुक्रवार को होली की एकादशी के रंग शुरू होने से पूर्व नगर के दर्जनों घरों में जाकर लोगों को रंग के छीटे लगाकर शोक को उठाया गया तथा इस शोकुल परिवारों में बाहर से रिश्तेदार आए, तो वहीं मौहल्ले के लोग भी एकत्र रहें। उसके बाद शोकुल परिवारों के बच्चों ने घरों से निकलकर रंग को खेला। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल कोतवाली प्रभारी ओमकार सिंह के नेतृत्व में अलर्ट रहा।