Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दर्जन भेड़ बकरियों की मौत से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस,पीड़ित ने लगाई कार्रवाई की गुहार।

    रिपोर्ट- शिबली इकबाल

    देवबंद। संदिग्ध परिस्थितियों में बाड़े में बंधी करीब तीन दर्जन भेड़ बकरियों की मौत हो जाने से सनसनी फैल गई। शंका जाहिर की जा रही है कि बकरियों की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है,वही एक दर्जन से अधिक भेड़ बकरियां गायब हैं जबकि आधा दर्जन घायल बताई जा रही है। घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच आरंभ कर दी। पीड़ित पशु पालक ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

    जानकारी के अनुसार मोहल्ला शाहजिलाल निवासी पशुपालक नरेश और राजेश का मोहल्ला गुज्जर वाड़ा कुटी रोड पर घेर (बाड़ा) है जिसमें वह भेड़ बकरियां रखते हैं, बताया जाता है पशु मालिक ने रोजाना की भांति शुक्रवार की रात भी अपनी सभी भेड़ बकरियों को सही तरीके से बाड़े में बंद कर दिया था।लेकिन शनिवार की सुबह उस समय पशुपालकों के पैरों तले की जमीन खिसक गई जब बाड़े में बड़ी संख्या में भेड़ बकरियों को मृतक पाया,शंका जाहिर की जा रही है कि किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से भेड़ बकरियों की मौत हुई है।

    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पीड़ितों के अनुसार उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।पशुपालक अंकित कुमार ने बतायाशुक्रवार रात्री एक बजे से 5:00 के बीच यह हादसा हुआ है,अभी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर भेड़ बकरियों की मौत कैसे हुई,अंकित ने बताया कि 35 के करीब भेड़ बकरियों की मौत हुई है वहीं 10-12 गायब हैं, 8-10 गंभीर रूप से जख्मी हैं।मामले सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले जांच शुरु कर दी।अंकित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.