प्रयागराज। उमेश पाल हत्या कांड में अतीक अहमद के परिवार ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पर लगा बड़ा आरोप।
रिपोर्ट- एखलाक हैदर
प्रयागराज। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्या कांड में अतीक अहमद के परिवार ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता पर बड़ा आरोप लगा कर सनसनी फ़ैला दी है अतीक अहमद की बहन आएशा नूरी ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके आरोप लगाया कि मंत्री नंदी ने अतीक अहमद से 5 करोड़ रुपये उधार लिए थे और वापस नही कर रहे थे इस बीच अतीक की पत्नी शाईस्ता परवीन बसपा में शामिल होकर मेयर के लिए चुनाव प्रचार करने लगी जिससे नंदी और अभिलाषा इस बात से खुन्नस रखने लगे।
इस वजह से ये पूरी साजिश करके अतीक अहमद और उनके परिवार को साजिश के तहत फसा दिया। अतीक की बहन ने STF पर भी आरोप लगाया कि वो दोनों भाइयों का इनकाउंटर करने की धमकी हम लोगो को दे रहे है और पूछ ताछ के नाम पर टार्चर कर ते हैं अतीक की बहन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी योगी आदित्य नाथ को उकसा कर मिट्टी में मिलाने का बयान दिलवा दिया जिससे पुलिस अफसरो को बल मिल गया।
आयशा नूरी ( अतीक की बहन )