Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। जिला अस्पताल में बनकर तैयार हुआ डेंटल यूनिट, गरीबों को मिलेगा मुफ्त उपचार।

    उवैस दानिश\सम्भल। दंत रोगी अब जिला अस्पताल में ही अपना इलाज करा सकेंगे इसके लिए जिला अस्पताल में डेंटल यूनिट तैयार किया गया है हर तरीके के दंत रोगों का इलाज अब जिला अस्पताल में किया जाएगा जिससे गरीब आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। जिला अस्पताल में डेंटल यूनिट बनने से अब मरीजों को बाहर महंगे डेंटल यूनिट पर इलाज नहीं कराना पड़ेगा। जिला अस्पताल में डेंटल यूनिट अप्रैल माह के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा। जिससे शहर की आवाम इसका लाभ ले सकेगी।

    दंत रोग से पीड़ित मरीजों का अब जिला अस्पताल में ही समुचित उपचार संभव हो जाएगा। जिला अस्पताल में डेंटल यूनिट तैयार की जा रही है। इससे पहले यहां केवल दंत रोगों की प्राथमिक जांच ही हो पाती थी। जिला अस्पताल में दंत रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. धर्मवीर सिंह पदस्थ हैं। जिला अस्पताल में अलग से डेंटल यूनिट नहीं होने के कारण डॉ. धर्मवीर सिंह अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की केवल प्राथमिक जांच की कर पाते हैं। उसी के अनुसार वे दवाइयां लिखते थे पर दांतों की गंभीर बीमारियों का उपचार यहां नहीं हो पाता है। 

    डॉ. धर्मवीर सिंह, दंत शल्यक

    जिसके चलते मरीजों को अधिक पैसे खर्च कर निजी क्लीनिकों में जाकर उपचार कराना पड़ता है पर अब मरीजों को जिला अस्पताल में ही दांतों के समुचित उपचार की सुविधा मिल जाएगी। सीएमएस डॉ. अनूप कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल के एक हिस्से में डेंटल यूनिट की स्थापना की जा रही है। वहां एक बेहतरीन डेंटल यूनिट तैयार किया जा रहा है। अप्रैल के पहले हफ्ते के अंदर यहां डेंटल यूनिट प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.