Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    श्रावस्ती। जिलाधिकारी ने किया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के शुभारंभ।

    Report:-सर्वजीत सिंह 

    श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के प्रयासों से पुनर्जीवित हुई संस्था अन्य जनपदों के लिए उदाहरण है, बुधवार को जिलाधिकारी  द्वारा जनपद में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के नये भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया गया । यह दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संयुक्त जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी के बगल में खुला है जहां पर दिव्यांगों के लिए मनोवैज्ञानिकों द्वारा परामर्श, फिजियोथैरेपी व कृत्रिम अंगों के निर्माण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है । वैसे तो यह केंद्र बहुत दिनों से कार्य कर रहा है परंतु इसकी स्थिति ठीक नही थी । इस केंद्र के पास संसाधन व कर्मचारी नही थे । कार्यरत पांच कर्मचारियों को तीन वर्षों से वेतन नही मिला था। 

    जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर उन्होंने संस्था को रेडक्रॉस के माध्यम से संचालित करवाने का निर्णय लिया। उनके प्रयासों से न केवल कार्यरत कर्मचारियों को बकाया वेतन मिला बल्कि आज यह केंद्र नये स्थान पर खुल गया । जिलाधिकारी ने आज इस भवन पर ही इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक भी की और विकलांग पुनर्वास केंद्र समेत अन्य योजनाओं के विषय में जानकारी ली और संबंधित को निर्देश जारी किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा -" आज जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का सफल संचालन होना जनपद के दिव्यांग जनों के लिए बरदान  है इससे दिव्यांग जनों को सहायता मिलेगी । यह संस्था खुब अच्छा कार्य करे और दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान कर सके यही उनकी अपेक्षा है ।

    इस अवसर पर जनपद में नि:शुल्क आइ चेक अप कैंपों के‌ आयोजन के लिए टाइटन आइ के  प्रोपराइटर आतिश केडिया को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के मा. सचिव विभाकर शुक्ला ने जिलाधिकारी को केंद्र के संबंध में पूरी जानकारी दी । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, सीएमओ डॉ एस पी तिवारी, रेडक्रॉस चेयरमैन अरुण कुमार मिश्र , सचिव डॉ संत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आनंद श्रीवास्तव , बाल विकास परियोजना अधिकारी पी के दास, समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.