श्रावस्ती। नवमी को लेकर पुलिस अलर्ट।
Report:-सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती। श्रावस्ती में नवमी को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है ज़िले भर में कल चैत्र नवरात्रि का आख़री दिन है, कल पूरे ज़िले में रामनवमी मनाई जाएगी रामनवमी को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मूड पर है। वहीं SP प्राची सिंह ने बताया कि ज़िले में दो जुलूस निकलेंगे, पहला जुलूस कस्बा भिनगा में वही दूसरा कस्बा इकौना में निकलेगा। जिसको देखते हुए कस्बा भिनगा में 4 उपनिरीक्षक, 15 आरक्षी, 05 महिला, डेढ़ सेक्शन पीएसी, QRT क्षेत्राधिकारी नगर व एसएचओ भिनगा की देखरेख में लगाया गया है तथा कस्बा इकौना में 08 उपनिरीक्षक 24 आरक्षी, 05 महिला आरक्षी, डेढ़ सेक्शन पीएसी QRT क्षेत्राधिकारी इकौना व एसएचओ इकौना की देखरेख में लगाया गया है। साथ ही साथ थाने पर जो पुलिस बल है उसकी भी ड्यूटी लगा दी गई है।
ज़िलेभर में नवमी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है यहाँ ज़िले में 17 पूजा स्थल है, जहां पर रामनवमी की पूजा की जाएगी, जनपद में 10 जगह मेले हैं, जहां पर प्रतिदिन की भीड़ लगभग दो हजार की रहती है। रामनवमी का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है।