मिश्रित\सीतापुर। भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन की मासिक किसान पंचायत का आयोजन हुआ सम्पन्न।
संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख की रिपोर्ट
मिश्रित\सीतापुर। भारत के जिला अध्यक्ष ने भारतीय किसान मजदूर दलित यूनियन की मासिक किसान पंचायत का आयोजन सम्पन्न हुआ। अधिवक्ता सुशील कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आज कस्बा मिश्रित के डाक बंगले में एक मासिक किसान पंचायत का आयोजन किया गया । इस मौके पर सभी किसानों ने अपनी समस्याओं से संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया । जिस पर जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित 30 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार मनीष कुमार को देकर सभी समस्याओं का शीघ्र समांधान कराए जाने की मांग की है । प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है । 84 कोसीय पड़ाव स्थलों पर स्थाई रैन बसेरे व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ।
नैमिष के संत आश्रमों में निःशुल्क बिजली प्रदान की जाय । कस्बा मिश्रित में मेला प्रशासन द्वारा साफ सफाई कराने की उचित व्यवस्था नही की गई है । खेल तमांसा मैदान गोबर , घूरा आदि गंदगी ब्याप्त है । नगर पालिका व्दारा पड़ाव स्थलों पर जल भराव हेतु गहरे गड्ढे खोद दिए गए है । जिनमे बच्चे व आवारा पसुओं के गिरने की सम्भावना प्रवल है । गंदगी साफ कराकर व्यवस्थाऐं दुरस्त कराई जाय । परिक्रमार्थियों को प्रयागराज की तरह टेन्ट , लकड़ी , पानी आदि व्यवस्था उपलब्ध कराया जाय । किसान सम्मान निधि हेतु ग्राम पंचायतों पर कैंप लगाए जाय । गरीब लाभार्थियों को आवास व शौचालय ,राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाय । किसानों की फसलों के बचाव हेतु किसानों को तार व सीमेंटेड खंभे मुफ्त उपलब्ध कराए जाय । ग्राम पंचायतों में शीघ्र गौशालाऐं निर्मित कराई जाय । नहरों में सफाई कराकर पानी टेल तक पहुंचाया जाय । प्राइवेट विद्यालयों द्वारा अधिक शुल्क लिया जा रहा है । जांच कराकर कार्यवाही की जाय । विधवा व बृध्दा अवस्था पेंशन बनाने हेतु ग्राम पंचायतों में कैंप लगाए जाय । आदि सहित विभिन्न समस्याओं का 30 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को देकर सभी समस्याओं का शीघ्र समांधान कराए जाने की मांग की है । इस किसान पंचायत में संगठन के जिला महासचिव बुद्धि प्रकाश मिश्रा , मुख्य अतिथि राष्ट्रीय प्रभारी नरेंद्र सिंह कुशवाहा व आनंद मिश्रा , विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष आशीष यादव व प्रदेश संगठन मंत्री सुनील सिंह यादव , जिला रैली अध्यक्ष अनिल शर्मा , जिला कोषाध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित , तहसील अध्यक्ष महोली मिथिलेश अवस्थी , तहसील अध्यक्ष मिश्रिख नंदकिशोर शर्मा आदि के साथ ही जनपद के सभी पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।