Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    शाहजहांपुर। राशिद लेंगे आल इंडिया मुशायरा में हिस्सा।

    फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। जिले के युवा शायर राशिद हुसैन राही को लखनऊ में आयोजित होने वाले आल इंडिया मुशायरा में आमंत्रित किया गया है। उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी तथा तकनीकी शिक्षा विकास एवं जनकल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आल इंडिया मुशायरा 17 मार्च को सायं 7 बजे सुन्नी इंटर कालेज, नक्खास, लखनऊ में आयोजित होगा। जिसके मुख्य अतिथि उप्र  राज्य अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन अशफ़ाक सैफी, पूर्व शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी होंगे। 

    आल इंडिया मुशायरा में देश के नामचीन शायर खुर्शीद हैदर मुजफ्फरनगर, डॉ तारिक कमर लखनऊ, निकहत अमरोहवी, खुशबू रामपुरी, डॉ उमैर मंजर, इमरान राशिद मालेगानवी, रिजवान फारुकी, राशिद हुसैन राही, अनवर फरीदी, रुबीना अयाज़, सुदीप शुक्ला, गुलिस्तां खान आदि को आमंत्रित किया गया है। बता दें कि शहर के मुहल्ला एमन जई जलाल नगर में रहने वाले राशिद हुसैन राही इससे पहले भी कई आल इंडिया मुशायरे पढ़ चुके हैं। लेखन, कला एवं साहित्य से जुड़े राशिद एक उर्दू पत्रिका उफुक ए नौ के संपादक भी हैं। उन्हें पिछ्ले दिनों अलीगढ़ में राष्ट्रीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस रत्न अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। 2022 में फ़ारसी परास्नातक में यूनिवर्सिटी टॉप करने पर उन्हें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान किया था।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.