Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। हैंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी आग, कई झुलसे।

    उवैस दानिश\सम्भल। हैंडीक्राफ्ट के कारखाने में अचानक भीषण आग लग गई। सरायतरीन के बीचो बीच आग लगी होने के कारण अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम व मोहल्ले वासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता गोदाम में रखा माल जलकर खाक हो गया साथ ही कारखाने में काम कर रहे कुछ लोग भी झुलस गये। जिसमें एक की हालत गंभीर होते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।

    जनपद सम्भल के थाना हयातनगर के सरायतरीन के मौहल्ला बगीचा में समीर का हैंडीक्राफ्ट का कारखाना है। कारखाने में केमिकल से कड़े बनाए जाते हैं जिसमें केमिकल भी रखा रहता है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से लगभग रात 10 बजे अचानक कारखाने से धुआं उठना शुरू हो गया जैसे ही धुंआ तेज उठा लोग आनन फानन में कारखाने की ओर दौड़े तो कारखाने में भयंकर आग लगी हुई थी। आसपास के लोग आग बुझाने में जुट गये। आग इतनी भीषण थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड की टीम पानी डालकर आग बुझाते रहे आसपास रहने वाले लोगों ने भी अपने-अपने समरसेबल पंप चला कर आग बुझाने में मदद की। भीषण आग लगी होने के कारण आने जाने वाले लोगों को भी दोनों और पुलिस को रोकना पड़ा। स्थानीय पुलिस को भी फायर कर्मियों की आग बुझाने में मदद करनी पड़ी। इस दौरान कारखाने में भीषण आग लगने के कारण कई लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.