Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। धरना प्रदर्शन के चलते विद्युत कार्यालयों पर लटके रहे ताले।

    शिबली इकबाल\देवबंद। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बुधवार को बिजली कर्मचारी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।जिसकी वजह से स्थानीय विद्युत कार्यालयों पर ताले लटके रहे। इस कारण उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ी।

    विद्युत कार्यालय पर लटका ताला

    शासन की हठधर्मिता को लेकर बिजली कर्मचारी जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।जिस वजह से दिनभर विद्युत कार्यालयों पर ताले लटके रहे।इस दौरान बिल और कनेक्शन संबंधी कार्यों के लिए कार्यालयों पर उपभोक्ता चक्कर लगाते रहे।समिति के जिला सहारनपुर संयोजक रोबिन शर्मा ने बताया कि मांगे पूरी न होने के चलते प्रदेशभर में कार्यालय पर ताले लगाकर बिजली कर्मचारी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन में शामिल हुए हैं।कहा कि यदि सरकार अपनी मनमानी कर विद्युत विभाग को बेचने या निजीकरण करने का कार्य करेगी तो पूरे प्रदेश का कर्मचारी हड़ताल करने को बाध्य होगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.