सीतापुर। आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह की अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई।
- दिव्यांग अधिनियम 2016 धरातल पर लागू किया जाए।
शरद कपूर\सीतापुर। विकास खण्ड खैराबाद के विशुन नगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय के सभागार में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह के द्वारा की गई।
जिसमें जिले के समस्त ब्लॉकों से आए हुए दिव्यांग जन उपस्थित रहे। आये हुए सभी दिव्यांग भाई बहनों की समस्या ध्यानपूर्वक सुना और कहा सभी समास्याओं पर विचार विमर्श कर जल्द जल्द से समाधान कराया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव बिंदू मौर्या ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि दिव्यांग अधिनियम 2016 को धरातल पर लागू करना। जिससे दिव्यांगो को मदद मिला सकें। जिले के सभी कोतवाली, थाना में दिव्यांग अधिनियम 2016 के कानूनी अधिकार के बोर्ड लगाया जाए। इसी उपलक्ष्य में विजय पाल, सलाहकार प्रदीप कुमार मौर्य, रिंकू गुप्ता सुशील कुमार, राम लखन, हरिलाल, रामकिशोर प्रजापति, टीकाराम कालिंद्री, मानसी, रामू, ,अनुज, गुड्डू, शिवपाल, हरिलाल आदि सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।