देवबंद। रंग डालने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डण्डे भाजपा नेता सहित कई घायल।
- रंग डालने को लेकर हुए विवाद के बाद कोतवाली पहुंचे दोनो पक्ष
- दोनो पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई
- नगर के मौहल्ला जोशीवाडा का मामला
शिबली इकबाल\देवबंद। रंग डालने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे लोहे की रॉड व धारदार हथियार चले।मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।होली के दिन बीच सड़क में खूनी संघर्ष से क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई दोनों पक्षों के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने तीन घायलों के मेडिकल परीक्षण कराया।होली के दिन सभी मस्ती में सराबोर थे नगर में चारों तरफ होली के रंग और गुलाल उड़ रहे थे।लेकिन रंग डालने को लेकर नगर के मोहल्ला जोशीवाड़ा में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।
जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई।मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और रॉड व धारदार हथियार चले जिसमें कई लोग घायल हो गए।मारपीट में घायल हुए दोनों पक्षों के अर्जुन सिंघल,अरुण सिंघल,सन्नी सिंघल सहित सभी घायलों का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। इनके अलावा भी कई लोगों को चोटें आई हैं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।दोनों ओर से भाजपा के कई नेता कोतवाली में पहुंचे।दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक दुसरे के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी।कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच कराई जा रही है जो दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।