सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना, चालक समेत छ की मौत, दिल्ली से बच्चे का इलाज कराकर बिहार लौट रहा था परिवार।
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुए हादसे में कार पर सवार चालक समेत छ लोगों की मौत हो गई। घटना अखण्डनगर थाने के करीब की है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिहार जा रही स्विफ्ट डिजायर कार UP14, CM 6668 पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 183 प्वाइंट पर खड़े डंफर UP 83T, 4054 में पीछे से घुस गई। जिसमें सवार तीन महिलाएं व दो पुरुष व चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
जानकारी के अनुसार सभी लोग चार महीने के नवजात शिशु एहसान को लेकर दिल्ली एम्स दवा के लिए गए थे। वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान साहिल खान पुत्र गुडू (19), शारुख खान (30) ड्राइवर, साइना खातून पत्नी गुड्डू उम्र (47), जमिला पत्नी जमाल (35), रुखसार पत्नी सलीम (31), एहसान गौस पुत्र सलीम (4) के रूप में हुई। सभी सासाराम बिहार के रहने वाले थे। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिलाधिकारी जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के साथ घटनास्थल पहुँची जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर अखण्डनगर के पास सड़क पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था। जिसके लिए कार्यस्थल पर एक डंफर खड़ी थी। लखनऊ की तरफ से आ रही कार खड़ी डंफर में पीछे से घुस गई। जिसमें सवार सभी की मौत हो गई। वाहन में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना परिजनों को दी जा चुकी है। प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है।