देवबंद। लूट की घटना को अजांम देने वाले दो लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- गिरफ्तार लुटरों के पास से बरामद किया गया लूटा सामान,भेजा जेल
शिबली इकबाल\देवबंद। पुलिस ने विगत दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो लुटरों को गिरफ्तार उनके कब्जे से लूटा गया सामान बरामद कर जेल भेज दिया।कोतवाली क्षेत्र के गांव नगली नूर निवासी शिवम गुर्जर पुत्र सतीश व गुल्ली गुर्जर उर्फ गुरमीत पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम संभालकी को पुलिस ने गांव नगली नूर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर लूट का सामान मोबाइल आदि बरामद कर लिया।पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
![]() |
पुलिस हिरासत में लूट की घटना को अजांम देने वाले लूटेरे |
पुलिस विगत काफी दिनों से उक्त दोनों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी।दोनों ने विगत महीने क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।बुधवार को पुलिस दोनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।