कन्नौज। अज्ञात युवक, युवती के शव पेड़ पर लटके मिलने से हड़कम्प।
रहीश खान
कन्नौज। कन्नौज के एक गांव में आज सुबह अज्ञात युवक, युवती के शव पेड़ पर लटके मिलने से हड़कम्प मच गया। दोनों के शव जमीन से छूते हुये पेड़ से लटक रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को उतारकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। ग्रामीण हत्या कर शव लटकाए जाने की बात कह रहे हैं। पुलिस मामले को ऑनर किलिंग से जोड़ कर भी देख रही है।
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सौंसरापुर गांव के पास मिरगावां गंगा जी रोड पर आज सुबह जब ग्रामीण गुजरे तो उन्हें के पेड़ पर युवक, युवती के शव लटकते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को उतरवाकर पड़ताल शुरू कर दी है। युवक युवती कौन हैं और शव यहां कैसे आये पुलिस इसकी जांच में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के पैर जमीन से छू रहे थे जिससे लग रहा है कि दोनों को मारकर लटकाया गया है। पुलिस युवक युवती के शव मिलने के मामले को ऑनर किलिंग से जोडकर भी जांच कर रही है।