बलिया। एटीएस ने बलिया से दो रोहिंग्याओं को किया गिरफ्तार ; भारतीय पासपोर्ट, आधार, सऊदी करेंसी ज़ब्त।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। वाराणसी यूनिट ने मंगलवार को देर रात बलिया के कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज की पास से दो रोहिंग्या मोहम्मद अमान उर्फ अबू वह उनके साथ आए अब्दुल हमीद को गिरफ्तार कर लिया। अरमान के पास से अवैध तरीके से बनवाए गए भारतीय दस्तावेज अपना व एक अन्य रोहिंग्या का भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, विदेशी करेंसी, सऊदी अरब का मोबाइल सिम, भारतीय सिम लगा आईफोन बरामद हुआ, अब्दुल आमीन के पास रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए जारी किए जाने वाला कार्ड बरामद किया गया अन्य सदस्यों व मददगार पर विशेष निगाह रखे हुए हैं।
एटीएस के अनुसार मोहम्मद अरमान मंगलवार को अपने सहयोगियों द्वारा अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर आए रोहिंग्या अब्दुल अमीन का भारतीय दस्तावेज बनवाने की कोशिश में लिया आया था। अरमान मूल रूप से म्यांमार का रहने वाला है वह बलिया के स्थानीय कुछ लोगों की मदद से अपना नाम परिवर्तित कर कूट रचित भारतीय दस्तावेज के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाया था। वर्ष 2015 में अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट प्राप्त कर अरब देशों में जाकर और पिछले 7 वर्षों से नौकरी कर रहा था। पिछले वर्ष अक्टूबर में पश्चिम बंगाल में अपनी पहचान छिपाकर उसने जमीन खरीदी और मकान बनाकर रह रहा था। अपने सहयोगियों के माध्यम से भारत बांग्लादेश और भारत में अंतरराष्ट्रीय बॉडर पार कर आए गए रोहिंग्या को देश में छुपाने और भारतीय दस्तावेज बनवाने में मदद करता था। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए बुधवार को अपराह्न जिला अस्पताल भेज दिया।