Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    मऊ। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न।

     रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लक्ष्य के सापेक्ष 256%, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 122%, एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण मार्जिन मनी योजना के लक्ष्य के सापेक्ष 166% की प्राप्ति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 525 लाभार्थियों का भी चयन हो चुका है। शीघ्र ही उनका प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

    औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा के नाला एवं पानी निकासी के संबंध में चर्चा के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें शासन से संस्तुति मिल गई है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। सहादतपुरा में ही विद्युत तार के सैग ढीला होने एवं ताजोपुर में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के चर्चा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को कार्यदाई संस्थाओं को तत्काल कार्य प्रारंभ कर समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा करने को भी कहा। यदि संस्था द्वारा कार्य में लापरवाही की जाती है तो संस्था को बदलकर किसी अन्य संस्था से कार्य कराने के भी निर्देश दिए। ट्रिपिंग की समस्या के समाधान हेतु उन्होंने एक निर्धारित समय के अंदर ही बिजली संबंधी समस्याओं को सुधार करने के निर्देश दिए। 

    उन्होंने पिछली बैठकों में उद्योग बंधु के सदस्यों द्वारा उठाए गए समस्याओं का निस्तारण अगली बैठक से पूर्व ही कर लेने को कहा, जिससे उद्यमियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, सहायक उपायुक्त सगीर अहमद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर ओमर, संजय सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं उद्योग बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.