बलिया। अब लखनऊ जाना हुआ आसान बलिया से शुरू हुई राजधानी एक्सप्रेस बस।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। बलिया से लखनऊ जाना हुआ आसान बृहस्पतिवार को राजधानी बस सेवा की शुरुआत सूबे के परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की।
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 75 जिलों में राजधानी बस सेवा की शुरुआत की थी इसी क्रम में आज बलिया से राजधानी बस सेवा की शुरुआत की गई है। यह उन लोगों के लिए खास तौर से सुविधा जनक है जिन्हें लखनऊ मे दिन भर अपना काम करके अगर चाहे तो इस राजधानी बस सेवा का लाभ लेकर अपने घर वापस बलिया आ सकते हैं। यह सुविधा उन लोग के लिए खास तौर से है जिनके पास अपने वाहन नहीं है।
इस बस में अच्छी सीटों के साथ सुरक्षा के हिसाब से अगर किसी महिला को कोई असुविधा हो रही है तो पैनिक बटन दबाकर कमांड को अपने साथ हो रही असुविधा या किसी भी इमरजेंसी की सूचना दे सकती है। उसके बाद कमांड का मैसेज पाकर कोई ना कोई अधिकारी या कर्मचारी बस के पास आ जाएगा और यात्री के साथ हो रही असुविधा का समाधान करेगा। यह बस जीरो पोलूशन है 060 से लैस है।
दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री