बलिया। अंतोदय राशन कार्ड के नाम पर गरीबों के मुंह से छीना जा रहा निवाला।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
खबर बलिया के बांसडीह तहसील के बेरूआरबारी ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा आदर की है। जहां अंतोदय राशन कार्ड पात्रों की जांच करने ग्रामसभा आदर पहुंची जांच टीम। जांच अधिकारी का कहना है कि कई अंत्योदय कार्ड धारकों की जांच के दौरान पाए गए मकान और जमीन, मकान कि फोटो आदि की जानकारी विभाग को देंगे।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है पात्र कार्ड धारकों की जांच करने का आदेश मिला है इसी मामले मे उनमें से कई अंतोदय कार्ड के पात्र नहीं है। प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि जितने भी अंतोदय कार्ड धारक है, उनके पास जमीन,पक्के भवन और वाहन स्वामी भी है। चौकीदार ट्रक मालिक उनके घर में सरकारी नौकरी आदि है।
जांच के दौरान पहुंचे सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड 5 साल पहले कटा हुआ था अंतोदय कार्ड का इस समय जांच हो रही है हम लोग जांच करने आए हैं बाकी विभाग जाने। आइये जानते है और क्या कुछ बताया-
जांच अधिकारी सहायक विकास अधिकारी।