सम्भल। पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता के विरोध में उतरा स्टाफ।
उवैस दानिश\सम्भल। सम्भल में अधिशासी अभियंता के दुर्व्यवहार एवं तानाशाही रवैया के विरोध में उतरे अधीनस्थों ने कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया, साथ ही अधीक्षण अभियंता को भेजे गए पत्र में अधिशासी अभियंता का ट्रांसफर करने या सामूहिक रूप से समस्त टेक्निकल स्टाफ का स्थानांतरण करने की मांग की गई।
जनपद सम्भल की सदर कोतवाली क्षेत्र के लोक निर्माण विभाग संभल परिसर में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्री एसोसिएशन, सहायक अभियंतााओं एवं अवर अभियंतााओं ने अधिशासी अभियंता कृष्णवीर सिंह के दुर्व्यवहार एवं तानाशाही रवैया के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठ गए, जहाँ सभी अधीनस्थों ने एक सुर में तरह-तरह के आरोप लगाए और अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण करने की मांग की। साथ ही कहा कि यह धरना सोमवार को भी जारी रहेगा। अधिशासी अभियंता पर फाइलें फेंकने और नौकरी न करने देने का गंभीर आरोप लगाया है और कालू की गुणवत्ता बनाए रखने सदस्यों के आत्मसम्मान बनाए रखने एवं अधिशासी अभियंता के साथ कार्य न करने की मांग की गई, साथ ही 13 मार्च तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया और 13 मार्च तक की मांगे पूरी न होने पर आंदोलन जारी रखने का संकल्प भी लिया।
लोक निर्माण डिप्लोमा इंजीनियर मुकेश कुमार ने कहा कि हमारी मांग है कि अधिशासी अभियंता कृष्णवीर सिंह है, यह तानाशाही रवैया अपना रहे हैं सबके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, हम चाहते हैं इनका स्थानांतरण इस जनपद के बाहर किसी जनपद में कर दिया जाएं, जो इस जिले के विकास को आगे ले जाए ऐसे अधिशासी अभियंता को यहां तैनात किया जाएं, सोमवार के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
मुनीश कुमार (अवर अभियंता)