Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हापुड़। ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह शातिर गिरफ्तार।

    हापुड़। जनपदीय साइबर सेल टीम ने एटीएम की गोपनीय जानकारी  प्राप्त करके बैंक का अधिकारी बनकर कॉल करके भोले-भाले लोगों को गिफ्ट देने के नाम पर अपनी बातों में फंसाकर ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 76 सौ रुपये, 03 आईफोन सहित 06 मोबाइल, एक लग्जरी कार एटीएम कार्ड आदि बरामद किये गए हैं। 

    क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल ने  ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के छह आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम साहिल, प्रशांत, दीपक, शिवम, विवेक, दीपांशु निवासी दिल्ली बताया है। आरोपी शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं। जोकि अब तक सौ लोगों से अधिक के साथ ऐसी घटनाएं कर लाखों रुपये की ट्रांजेक्शन करके आर्थिक लाभ कमा चुके है। यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र व अन्य राज्यों में सक्रिय था। जोकि लोकेशन बदल-बदल कर अलग-अलग शहरों में जाकर लोगों को कॉलिंग करके घटनाओं को अंजाम देते थे। जिनके कब्जे से 76 सौ रुपये, 03 आईफोन सहित 08 मोबाइल एक लग्जरी कार 4 एटीएम कार्ड बरामद किये गए हैं। 

    • अपराध करने का तरीका-

    गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक के अधिकारी बनकर उनको कॉल करके गिफ्ट देने के नाम पर अपनी बातों में फंसाकर उनसे जन्मतिथि व अन्य जानकारी करके उनके क्रेडिट कार्ड से से हम लोग फ्लिपकार्ट व अमेजन पर फेक अकॉउंट बनाकर  खरीददारी कर सामान को अलग अलग पते पर मंगवा लेते थे। मंगाये गये सामान को बेचकर जो धनराशि प्राप्त होती है उसको आपस में बांट लिया करते हैं। आरोपियों  ने हापुड़ के रहने वाले संदेश कुमार को कॉल करके उनके एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर गिफ्ट वाउचर व बोनस देने के लिये अपनी बातों में फंसाकर ठगी की थी जिसका मुकदमा साइबर सेल में दर्ज किया गया था।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.