अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ . प्र. जनपद द्वारा अयोध्या मे होली मिलन समारोह सम्पन्न।
रिपोर्ट- देव बक्श वर्मा
अयोध्या। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र. जनपद अयोध्या के बीकापुर तहसील ईकाई के बैनर तले ब्लॉक सभागार बीकापुर मे होली मिलन का कार्य क्रम सम्पन्न हो गया। होली मिलन समारोह मे ब्लाक प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि के रूप में तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने किया। सचालन तहसील अध्यक्ष बीकापुर अशोक कुमार ने किया।
समारोह मे प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गणोश मौजूद रहे। हास्य-व्यंग्य कवियो ने अपनी प्रस्तुति किया। सभागार में मौजूद सभी पत्रकार बंधुओं को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली मिलन की बधाई भी दी। संगठन के सम्मानित सदस्य व पदाधिकारीगण को परिचय पत्र पहना कर उत्साह वर्धन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा सौहाद प्रेम सहयोग का पर्व है ।एक दूसरे का सहयोग किनारे की प्रेरणा देता है।
पत्रकार राम अवध यादव, शेख मोहम्मद इस्हाक, मनोज यादव समेत अन्य लोगों ने ग्रामीण स्थल पर पत्रकारिता कर रहे पत्रकार बंधुओं के लेखनी की प्रशंसा की और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने कहा कि प्यार बांटने से बढता है ।होली के पर्व से नसीहत मिलती हैकि गले मिलकर आपसी विश्वास भाईचारा को मजबूत बनाना होगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आज पत्रकारो का प्रदेश मे सबसे बडा संगठन है। संगठन की रीड उसकी कार्यकारी होती है ।कार्यकारणी जितनी मजबूत होगी संगठन उतना ही मजबूत होगा । आज स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा लगाया गया पौधे की छाया पूरे प्रदेश मे फैला है।
पत्रकारों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहां दो दशक पहले पत्रकारों का उत्पीड़न होता था। लेकिन अब इसमें कमी आई है। जो संगठन की मजबूती की देन है । उन्होंने कहां पत्रकारों का उत्पीड़न हुआ तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। होली मिलन समारोह के दौरान सुरेंद्र सिंह, कामता प्रसाद शर्मा, संतोष मिश्रा,शेष राम, भानु प्रताप अमित सिंह, राकेश कुमार यादव, मनोज यादव व फूलचंद, तथा मनोज तिवारी, दलजीत नागवंशी, नेतराम वर्मा, भयंकर, अशोक वर्मा, विजय यादव, राम अवध यादव,शेख मोहम्मद इसहाक, समेत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनक मीडिया के पत्रकार मौजूद थे।