Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सुल्तानपुर। प्रशासनिक लापरवाही के कारण आवासीय बस्तियों के लिए मुसीबत बनते मुर्गी पालन केंद्र।

    • उत्तर प्रदेश सरकार की स्वरोजगार योजना पर लगा रहे हैं फलिता 

    सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार जहां स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मछली पालन और मुर्गी पालन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को स्वरोजगार देने और उनकी आय को बढ़ाने का प्रयास कर रही है वही प्रशासनिक लापरवाही के कारण आवासीय बस्तियों के आसपास बिना सरकारी मानक को पूरा किए मुर्गी पालन केंद्र खोले जा रहे हैI आवासीय बस्तियों के आसपास खोले जा रहे मुर्गी पालन केंद्र से फैलने वाली गंध ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए  मुसीबत बन गए है यही नहीं मुर्गी पालन केंद्र के आसपास फैलने वाली गंदगी ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है यह हाल सुल्तानपुर में लगभग सभी विकास खंडों का हैI विकासखंड धनपतगंज कुड़वार बल्दीराय में सैकड़ों मुर्गी पालन केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय बस्ती के बहुत नजदीक बनाए गए हैं इन मुर्गी पालन केंद्रों से लाखों लोगों को दुर्गंध में जीना पड़ रहा है। 

    विकासखंड धनपतगंज सरैया न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली कई ग्राम सभा बरासिन  सरैया  रामनगर डाबिया केवटली परसपुर पुरे चेती में खुले मुर्गी पालन केंद्र में से कई मुर्गी पालन केंद्र ऐसे हैं जो आवासीय बस्ती से मात्र 50 मीटर से भी कम दूरी पर खोले गए है I यह सब प्रशासनिक लापरवाही व भ्रष्टाचार के कारण संभव हो सका है वही ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए खुले मुर्गी पालन केंद्र उत्तर प्रदेश सरकार की अच्छी पहल है लेकिन बिना सरकारी मानक क़ो पुरा किये खोले जा रहे मुर्गी पालन केंद्र ने सरकार की स्वरोजगार योजना पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया है? मुर्गी पालन केंद्र खोलने के लिए सरकारी मानक ग्रामीण एवं आवासीय क्षेत्रों से 500 मीटर की दूरी होना सुनिश्चित किया गया था ताकि मुर्गी पालन केंद्र खोलने का दुष्प्रभाव और मुर्गियों से फैलने वाली बीमारी से आवासीय बस्तियों में रहने वाले लोगों को बचाया जा सके! इसके बावजूद विकासखंड धनपतगंज की कई ग्राम सभाओं में बिना सरकारी मानव को पूरा किए आवासीय बस्ती के बहुत नजदीक मुर्गी पालन केंद्र  खोले गए बल्कि धड़ल्ले से खोले जा रहे हैं ऐसा नहीं है कि विकासखंड धनपतगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाओं में हो रहा है बल्कि सुल्तानपुर जिले अन्य कई विकास खंड मैं आवासीय बस्ती के बहुत नजदीक होने जा रहे मुर्गी पालन केंद्रों ने सरकार की स्वरोजगार योजना प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण ना केवल लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी विकासखंड धनपतगंज बल्दीराय कुड़वार कूरेभार के खंड विकास अधिकारी  पशु चिकित्सा अधिकारी व जिले के अन्य संबंधित अधिकारियों को नहीं है इसके बावजूद आवासीय बस्ती के बहुत नजदीक खुल रहे मुर्गी पालन केंद्रों ने लोगों का जीवन मुश्किल में डाल दिया है। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.