Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हाथरस। सफाई,जल व विद्युत सप्लाई का डीएम ने लिया जायजा, गन्दगी पर जताई नाराजगीःविद्युत आपूर्ति के निर्देश।

    हाथरस। शहर में साफ-सफाई, जलापूर्ति तथा विद्युत आपूर्ति की यथा स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने आज मधूगढ़ी, गांधीपार्क, तालाब चैराहा आदि स्थलों का निरीक्षण कर नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न होने एवं नालियों में जलभराव की स्थिति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सफाई कर्मचारियों को लगाते हुए अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से कराने, जगह-जगह एकत्र कूड़े के ढेरों को हटवाने एवं नालियों में जल भराव की स्थिति को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए, जिससे कि कूड़ा चैराहों एवं गलियों में नहीं फैलेगा। उन्होंने सड़क के किनारे पर लगी हुई अनाधिकृत होर्डिंग को हटवाने के निर्देश दिए।

    उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को जिन मौहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो रही है वहां पर टीम लगाते हुए समस्या का समाधान कर अनावरत जलापूूर्ति कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय लोगों ने विद्युत की सप्लाई मानक के अनुरूप न मिलने के संबंध में शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत की सप्लाई मानक के अनुरूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात् उन्होंने तालाब चैराहे का निरीक्षण किया, जहां पर रखे प्लास्टिक बैंकों का उपयोग प्लास्टिक की थैली, पाउच आदि को डालने हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। तालाब चैराहे पर बने डिवाइडर पर आये दिन दुर्घटना होने के   दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को एनएच के अधिकारियों से वार्ता करते हुए समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी,  तहसीलदार, टीएसआई, सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित थे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.