अयोध्याधाम। कई ब्लाकों में खुली स्कूलो के कायाकल्प योजना की पोल, एक सप्ताह में जबाब न मिला तो होगी कार्यवाही-बीएसए
अयोध्याधाम। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी कायाकल्प योजना के तहत जिले के परिषदीय विद्यालयों में कराए गए कार्यों की पोल खुल चुकी है। शासन और बेसिक शिक्षा विभाग के दावों के विपरीत कई ब्लाकों में भारी कमियां पाई गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिले के परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कम्पोजिट ग्राण्ट से कराये जाने वाले कार्यों में कमी पाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार विकास खण्ड मवई के 3, रुदौली के 2 और बीकापुर के 4 विद्यालयों में व्हाइट वॉश नही हुआ है। विकास खण्ड सोहावल के एक, मवई के दो एवं पूरा के एक विद्यालय में मल्टीपल हैण्डवाश नहीं है। विकास खण्ड रूदौली में 3 व सोहावल में एक विद्यालय रैम्प व रेलिंग से संतृप्त नहीं है। विकास खण्ड रुदौली में दो, तारुन में 6 व मवई में 4 विद्यालयों में इन्टरनल वायरिंग नहीं है। विकास खण्ड मया में 11, अमानीगंज में 10, पूरा में 12, रुदौली में 8 व तारुन में 5 विद्यालयों में टैप रंनिग वाटर की व्यवस्था नही है।
इसी तरह अब तक जारी धनराशि का ब्यौरा भी संबधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों द्वारा नहीं दिया गया है। वर्ष 2023-24 के बजट का प्रस्ताव हेतु प्रपत्र भरने के सम्बन्ध में जिला समन्वयक निर्माण द्वारा निर्देश के बाद भी मात्र विकास खण्ड बीकापुर द्वारा प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है। शेष दस खंड शिक्षा क्षेत्र के प्रधानाध्यापकों द्वारा अभी तक बजट प्रपत्र नहीं दाखिल किया गया है।
ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत पंचायतीराज विभाग से कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा में विकासखण्ड मया, अमानीगंज, रूदौली, सोहावल एवं मवई की प्रगति निराशाजनक रही, जिनके खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपडेट सूचना के साथ पुनः समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया है। यदि एक सप्ताह के अंदर सबका स्पष्टीकरण नहीं मिला तो कार्रवाई की जाएगी।
संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या