Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। श्री खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, कल मंदिर में होगा भव्य कीर्तन।

    शिबली इकबाल\देवबंद। श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी की ओर से श्री खाटू श्याम फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली गई।निशान यात्रा को शुरू करने के लिए विधिवत पूजा अर्चना पंडित सत्येंद्र शर्मा द्वारा कराई गई।यात्रा का उद्घाटन राज किशोर गुप्ता प्रबंधक दून वैली पब्लिक स्कूल,श्रंगार सेवा शेखर गर्ग प्रत्यूष गर्ग, प्रसाद सेवा अनिल कुमार गर्ग वेद विहार,रथ के सारथी अजय सिंघल अबीर सिंघल, बाएं और दाएं चवर सुनील कुमार कंसल अमित कुमार कंसल,द्वारा किया गया शोभा यात्रा राधावल्लभ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजार मोदी चैक होते हुए हनुमान चैक,मेन बाजार, बस स्टैंड रोड से होते हुए मां त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर प्रांगण देवी कुंड रोड श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची।

    श्री खाटू श्याम की शोभयात्रा के दौरान श्री श्याम प्रेमी श्रद्वालूगण

    इस दौरान कमेटी के जिम्मेदार और भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता ने कहा कि श्री खाटू धाम की स्थापना नगर वासियों के लिए हर्ष का विषय है श्याम बाबा का भव्य कीर्तन कल शाम को मंदिर प्रांगण में ही होगा।जिसमें मशहूर गायक तेरी ब्रदर्स अमृतसर से एवं फतेहाबाद से मशहूर गायिका बाबा का गुणगान करने पहुंचेगी।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा बाबा का झंडा निशान लेकर यात्रा में नाचते गाते साथ चले और बाबा का गुणगान किया।चारों ओर से एक ही आवाज आ रही है हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा।कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल लोगों में कमेटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा,महामंत्री नितिन गर्ग,अवी त्यागी घलौली,मनीष भारती,अर्पित गर्ग,शिवम तायल संजय सैनी,अरविन्द अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल रही। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.