कानपुर। महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का दावा करने वाली प्रदेश सरकार के राज में महिलाएं ना तो घर के अंदर सुरक्षित हैं और ना ही घर के बाहर।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण का दावा करने वाली प्रदेश सरकार के राज में महिलाएं ना तो घर के अंदर सुरक्षित हैं और ना ही घर के बाहर कहने को तो कानपुर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद शहर अपराध मुक्त हो चुका है लेकिन हकीकत इससे उलट है दरअसल बिल्हौर तहसील के राघन गांव में रहने वाली बीएससी की छात्रा ने पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर शिकायत की है।
पीड़िता के मुताबिक जब छात्रा कालेज जाती है। गांव का दबंग मुकेश मिश्रा छात्रा को आए दिन परेशान करता था लेकिन 13 फरवरी के दिन दबंग ने छात्रा का रास्ता रोक उसे पकड़कर कार में खिंचने लगा यही नही छात्रा को तेजाब से नहलाने धमकी भी दे डाली घबराई छात्रा ने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी परिजनों ने जब थाने में दबंग युवक के खिलाफ तहरीर दी तो पुलिस ने कार्यवाही करने की वजह है पीड़ित को ही थाने से भगा दिया वही आल्हा अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित छात्रा