Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। दयानंद गर्ल्स पी जी कॉलेज, कानपुर में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर में  एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता सिरोही ने बताया कि यह शिविर 23 मार्च, 2023 से 29 मार्च, 2023 तक निरंतर 7 दिनों तक महाविद्यालय तथा अस्पताल घाट बस्ती में एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा चलाया गया। जिसमें आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,  संसाधन– विशेषकर जल, मिट्टी एवं पर्यावरण संरक्षण, टी बी मुक्त भारत, सामाजिक न्याय, लैंगिक समानता, सड़क सुरक्षा, साइबर क्राइम, महिलाओं का भावनात्मक शोषण आदि जैसे ज्वलंतशील मुद्दों पर रैली, पोस्टर प्रदर्शन, कविता, गीत, नुक्कड़ नाटक, आपसी वार्तालाप, व्याख्यान, ग्रुप डिस्कशन आदि गतिविधियों के द्वारा जन जागरूकता फैलाई गई।

    कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की सीनियर प्रोफेसर, डॉ निवेदिता टंडन ने तथा संचालन स्वयं वॉलिंटियर्स ने किया। कार्यक्रम समन्वयक, छत्रपति शाहू महाराज विश्वविद्यालय, प्रोफेसर के एन मिश्र ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी तथा वॉलिंटियर्स को सफलतापूर्वक शिविर संपन्न करने की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्य नहीं है बल्कि समाज के साथ जुड़कर अनुभव प्राप्त करना व यथासंभव समस्या का समाधान करना है।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अर्चना दीक्षित, डॉ अंजना श्रीवास्तव , डॉ श्वेता, डॉ ज्योत्सना, डॉ हिना,  कृष्णेंद्र श्रीवास्तव, आकांक्षा, दीपा, रामचंद्र समेत महाविद्यालय के समस्त टीचिंग में नॉन टीचिंग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। समारोह में महाविद्यालय की समस्त छात्रायें, विभागाध्यक्ष व प्राध्यापिकायें सम्मिलित रही।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.