कन्नौज। मंत्री रजनी तिवारी ने सरकार के अखंड रामायण के आदेश पर कटाक्ष करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया।
रहीश खान\कन्नौज। कन्नौज की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने सरकार के अखंड रामायण के आदेश पर कटाक्ष करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि उन्होने भगवान राम का नाम तो लिया। उनको सद्बुद्धि आ गयी, हम यही कहेंगे। मंत्री अपने निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर कन्नौज आयीं थी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुये मंत्री ने जल्द ही बन्द पड़े काऊ मिल्क प्लांट को चालू कराने की बात कही। अपने दूसरे निरीक्षण के सवाल पर उन्होने कहा कि हम यहां समस्याओं को हल करने के लिये आते हैं। हमारी कोशिश रहती है कि जितनी समस्याएं आ रही हैं। उनका जल्द से जल्द समाधान हो जाए। कन्नौज के विकास कार्यों के बारे मे बताते हुये मंत्री ने कहा कि हम लोग काम मे विश्वास रखते हैं।
रजनी तिवारी ( उच्चशिक्षा राज्यमंत्री)