सम्भल। अखिलेश यादव के रिट्वीट के बाद चर्चा में रहा संजय राणा।
उवैस दानिश\सम्भल। सम्भल में एक तथाकथित पत्रकार के खिलाफ मारपीट के केस में रिट्वीट कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार में इमर्जेंसी तानाशाही पर सवाल खड़ा किया है।
दरअसल पूरा मामला चंदौसी कोतवाली के गांव बुद्धनगर खंडुआ का है जहां माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी एक चैक डैम के उद्घाटन में गई थीं। भाजयुमो के जिला महामंत्री शुभम राघव ने इस गांव के तथाकथित पत्रकार संजय राणा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। केस से पहले मंत्री के प्रोग्राम में मंत्री के विकास पर सवाल उठाते और लोगों को उकसाते हुए इस युवक को देखा गया था जिसका वीडिओ वायरल हुआ था।
![]() |
अखिलेश यादव के रिट्वीट का फोटो |
वहीं शाम को केस दर्ज हो गया जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रिट्वीट यूपी में इमर्जेंसी तानाशाही का सवाल उठाया है वहीं अखिलेश यादव ने सरकार की चाहत चाटुकार पत्रकारिता बताई है। अलबत्ता अखिलेश यादव के रिट्वीट के बाद बुद्धनगर खंडुआ का संजय राणा की आज जिले भर में चर्चा हो रही है।