Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने पुराने दादा नगर पुल का निरीक्षण किया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत,विगत लगभग 1 माह पहले, दादा नगर, फायर बिग्रेड के आगे बने हुए रेलवे लाइन के ऊपर, पुराने दादा नगर पुल का निरीक्षण कर, संबंधित रेलवे के अधिकारियों को निर्देशित करने का परिणाम देखने के लिए, निरीक्षण किया।

    उक्त पुल के दोनों तरफ, मोटरसाइकिल और साइकिल से चलने वालों के लिए और पैदल हेतु भी,अतिरिक्त मार्ग लगभग बनकर तैयार करा लिया है।जो कमियां हैं उनको भी 10 से 15 दिन के अंदर पूर्ण करा लिया जाएगा।

    विधायक  ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर  विद्या प्रसाद को निर्देशित किया कि, रेलवे के पार्ट के ऊपर, बने हुए पुल की सड़क पर जो गड्ढे हैं उनको भी भरना है और पूरे पुल को रंग रोगन पेंट आदि करके,अविलम्ब 15 दिन के अंदर कार्य को फोन करके जनता के लिए खोल देना है। 

    मौके से ही विधायक  ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो पुल के बीच में स्पेस है जिसके कारण से गाड़ियों को झटका लगता है बीच के जॉइंट के कारण हिचकोले लगते हैं तथा मोटरसाइकिल, ऑटो, स्कूटर आदि पलटने की स्थिति बनती है उन गड्ढों को भी भर के 15 दिन के अंदर ही दुरुस्त किया जाए।

    विधायक  ने कहा की गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है और पुल के नीचे हाई टेंशन लाइन (रेल संचालन हेतु) के ऊपर फुटपाथ वाले खुले भाग को, जिससे किसी के गिर जाने की संभावनाएं थी, उनको भी बंद करा दिया गया है कोई दुर्घटना ना घटित हो इसके लिए पूरी एहतियात बरतने हेतु विधायक  स्वयं खड़े होकर के उस कार्य को पूरा करा रहे हैं और निरंतर रोज नियमित उसकी कार्य प्रगति, गुणवत्तापूर्ण हो,इसको, अपनी निगरानी में देख रहे हैं, लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं उक्त आज मॉनिटरिंग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ अक्षय त्रिवेदी और अनुराग त्रिपाठी एवं रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों में प्रमुख रूप से शिवराज सिंह, अभिषेक शर्मा, अतुल सोनी सहायक ब्रिज एनसीआर सीएनबी आदि लोग मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.