Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    टड़ियावां\हरदोई। बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण, छात्राओं के साथ बैठ कर खाना भी खाया।

    टड़ियावां\हरदोई। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टड़ियावां का निरीक्षण करने पहुंची बीएसए डॉ. विनीता छात्राओं के बीच उनकी सहेली जैसी दिखाई दी। बीएसए ने छात्राओं से न सिर्फ पढ़ाई. लिखाई के बारे में पूछा, बल्कि उनके घर-परिवार का हाल भी जाना । इतना ही नहीं उन्होंने छात्राओं के साथ बैठ कर खाना भी खाया। बीएसए डाण्विनीता बुधवार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टड़ियावां का निरीक्षण करने पहुंची।

    उन्होंने पहले तो वहां का रख रखाव और साफ-सफाई देखी। उसके बाद विद्यालय के स्टाफ से जरूरी जानकारी ली। बीएसए विद्यालय की छात्राओं के बीच पहुंची और उनकी पढ़ाई-लिखाई का पैमाना परखा। छात्राओं के रहने सहने केसाथ सरकार से उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। बीएसए के वहां मौजूद रहते हुए लंच हो गया। एक-एक कर सारी छात्राएं खाना खाने पहुंची। उनके साथ बीएसए भी पहुंच गईं। बीएसए ने छात्राओं के साथ बैठ कर खाना खाया। उनके बारे में और उनके घर-परिवार वालों के बारे में हालचाल लिया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.