मऊ। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न।
रिपोर्ट- आसिफ रिजवी
- पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित समस्त सूचनाएं तहसीलों पर चस्पा करने के दिए निर्देश।
मऊ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में नगरीय निकायों के निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च को होगा। प्रकाशन के उपरांत निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां 11 मार्च से 17 मार्च तक लिए जाएंगे।उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से निर्धारित समय सीमा के अंदर ही दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने को कहा, जिससे समय से उनका निस्तारण किया जा सके। दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण का कार्य 18 से 22 मार्च के बीच कर लिया जाएगा तथा अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली को 1 अप्रैल को प्रकाशित कर दिया जाएगा, जिसके उपरांत किसी भी दावे एवं आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बैठक के दौरान ही जिलाधिकारी ने कहा कि दावे एवं आपत्तियां बूथों पर तैनात बी.एल.ओ. को प्राप्त कराने के साथ ही तहसील एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं।नए नामों को सम्मिलित करने हेतु ऑनलाइन व्यवस्था भी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है, जिसे आयोग के वेबसाइट www.sec.up.nic.in के माध्यम से नए नाम को निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किया जा सकता है। ऐसे सभी नागरिक जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते हैं, वे निर्वाचक नामावली में अपना नाम ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित समस्त सूचनाएं तहसीलों पर चस्पा करने के भी निर्देश दिए जिससे आम लोगों को दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने के साथ ही निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने में सहूलियत प्राप्त हो सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी एवं बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, समाजवादी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।