Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। शादी समारोह में खाना खाने को लेकर जमकर चले लाठी-डण्डे,महिला सहित चार व्यक्ति घायल।

    देवबंद। शादी समारोह में खाना खाने को लेकर हुए विवाद में लड़की पक्ष के लोगों में जमकर लाठी-डंडे चलने से हुई मारपीट में महिला सहित चार व्यक्ति घायल हो गए।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में ले लिया।जानकारी के अनुसार नगर के सांपला रोड पर नसीम इदरीस की बेटी की सहारनपुर से बारात आई हुई थी।शादी में लड़की पक्ष के भी बहुत सारे लोग देवबंद व अन्य शहरों से शामिल हुए थे।शादी में सभी कुछ ठीक-ठाक चल रहा था और लोग हंसी-खुशी शादी समारोह का आनंद ले रहे थे। 

    शादी समारोह के दौरान हुए झगडे में घायल महिला व पुरूष

    शादी में जब दोपहर में खाने का कार्यक्रम चल रहा था, तभी खाना खाने को लेकर लड़की पक्ष के कुछ लोगों में आपस में कहासुनी हो गई।देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और लाठी-डंडों से शादी में आए मेहमानों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया।मारपीट के दौरान सहारनपुर से आए मेहमान शमशेर, फुरकाना,व देवबंद के गुलबहार,शाहरुख आदि घायल हो गए।मारपीट के कारण समारोह में अफरा-तफरी फैल गई और झगड़े के कारण खाना भी इधर-उधर बिखर गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कई आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई।पुलिस ने झगड़े में घायल हुए लोगों के मेडिकल परीक्षण भी कराए हैं।कोतवाल एच एन सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है घटना की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा,उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.