सम्भल। धरना दे रहे सभासदों से मिले प्रशासनिक अधिकारी।
उवैस दानिश\सम्भल। नगर पालिका में करोड़ों के घोटाले एवं एक बाबू के खिलाफ धरना दे रहे सभासदों की प्रशासन को पाचवें दिन सुधि आई है त्यौहारों के मद्देनजर एसडीएम ने सभासदों से धरना खत्म करने की अपील की। वहीं बाबू के खिलाफ कार्यवाही से पहले सभासदों ने धरना खत्म करने से साफ मना कर दिया है।
मामला सम्भल नगर पालिका परिसर का है जहां पच्चीस करोड़ से अधिक के घोटाले के खिलाफ सभासद धरना दे रहे हैं सभासद सबसे पहले पालिका के विवादित बाबू चंचल को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। धरने के पांचवें दिन सदर एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी धरनास्थल पहुंचे जहां होली एवं शब ए बारात के मद्देनजर उन्होंने सभासदों से धरना खत्म करने को कहा, मगर सभासदों ने बाबू के खिलाफ कार्यवाही से पहले धरना खत्म करने से साफ इंकार कर दिया है। सभासदों की मांग है कि सबसे पहले बाबू को सस्पेंड किया जाए।
आपको बता दें कि आरोपी बाबू सालों से नगर पलिका में जमा हुआ है बाबू को महत्वपूर्ण पद पर न रखने की एक पूर्व ईओ पहले ही लिखित सिफारिश कर चुके हैं वहीं बाबू पर करोड़ों के घोटाले में शामिल होने अपनी पत्नी से सभसादों को sc एक्ट के मुकद्दमों में फंसाने को धमकाने जैसे गंभीर आरोप हैं। जिससे बचने को सभासदों ने धरनास्थल को सीसीटीवी से सिक्योर किया है वहीं एएसपी से भी सभासदों ने सुरक्षा मांगी है मगर ईओ से लेकर अधिकारी तक बाबू को हटाने को तैयार नहीं हैं।