शाहजहाँपुर। एक करोड़ रुपए कीमत की अफीम सहित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहाँपुर। थाना जैतीपुर पुलिस ने एक किलो अफीम सहित दो अभियुकतों को किया गिरफतार। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे लगभग 01 करोड रूपये । 01 किलोग्राम (फाइन क्वालिटी) की अफीम बरामद,02 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार एस0 आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र , मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो , वाछित एंव वारंटी, अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम मे संजीव कुमार वाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एंव बी0एस0 वीर कुमार क्षेत्राधिकारी तिलहर के निर्देशन मे थाना जैतीपुर पुलिस टीम को बडी सफलता प्राप्त हुई।
प्रभारी निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व मे थाना जैतीपुर की पुलिस टीम द्वारा सदिग्ध व्यक्ति वस्तु वाहन चैकिंग रात्रि गस्त के दौरान ग्राम जिगनिया चौराहे अभियुक्त पुष्पेन्द्र सिँह पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम डोलापुर थाना जलालाबाद जिला शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम फाईन क्वालिटी बरामद हुयी व अन्य पुलिस टीम द्वारा पडैनिया पुलिया से अभियुक्तअनुज प्रताप पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम हरजू नगला थाना कलान जिला को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम फाईन क्वालिटी बरामद हुयी । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैतीपुर पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।