पलवल। पलवल कुमारी शारदा राठौर ने कहा की आज की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
पलवल। पूर्व में हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रही व वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की पलवल की जिला प्रभारी कुमारी शारदा राठौर ने पलवल विश्राम गृह में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि आज धमकी प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति चल रही है जो कि लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
पलवल विश्राम गृह में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए ।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्वकी सरकार के द्वारा विपक्षी नेताओं को गलत कामों पर सवाल उठाए जाने पर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर उन्हें डराने व चुप कराने की कोशिश की जाए रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केवल एक ही सवाल पूछा था कि गौतम अडानी की जो शेल कंपनियां है उनमे 20000 करोड रुपए किसने इन्वेस्ट किया है। राहुल गांधी के द्वारा यह सवाल लगातार पूछे जाने पर एक साजिश के तहत उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। केंद्र सरकार का असली मुद्दा तो अडानी को बचाना है। शारदा राठौर ने आरोप लगाया कि मोरसिस के एक पते पर 6 फर्जी कंपनी बनाकर 42000 करोड रुपए का घोटाला किया गया है उसकी जांच क्यों शुरू नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस का संगठन पूरी तरह से तैयार है और कुछ ही समय बाद सूची जारी कर दी जाएगी हरियाणा कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है और आगे आने वाले समय में पूरे जोर के साथ मैदान में उतरेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सीआरपीसी की धारा 202 के तहत मजिस्ट्रेट को जांच करानी चाहिए थी लेकिन इस केस में कोई जांच नहीं की गई। बिना तथ्यों को जाने जल्दबाजी में ट्रायल कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई है।
कुमारी शारदा राठौर, पूर्व में हरियाणा सरकार में मुख्य संसदीय सचिव रही व वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की पलवल की जिला प्रभारी