गोण्डा। गेंहू की फसल नष्ट करने के लिए खेत में भरा पानी, फसले डूबी, ईर्ष्यावश किए कारनामे की पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।
- एसओ बोले. - मामला संज्ञान में है, छानबीन की जा रही है
गोण्डा। ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के मजरा खनवापुर के किसान वेद प्रकाश त्रिपाठी के गेहूं की लगी फसल को पानी भरकर डुबा दिया है। थाने पर दी गई तहरीर में पीड़ित ने ईर्ष्यावश ऐसा कृत्य करने का आरोप लगाया है। पत्र के मुताबिक उनकी खेत के बगल गाँव के किनकाऊ का खेत है जिसकी जुताई बुआई उनके भाई नानमून निवासी दत्तनगर माफ़ी करते हैं। रविवार की रात को गन्ने की सिंचाई करते वक्त ईर्ष्यावश उन्होंने उनके गेंहू की फसल में पानी भर दिया है जिसकी सिंचाई दो दिन पूर्व की गयी थी। वेद प्रकाश ने बताया है कि उनकी गेंहू की फसल बहुत ही उम्दा लगी है इस सफल के मुकाबले आस पास किसी की फसल नही है।विपक्षियों ने जानबूझ कर फसल नष्ट करने की मंशा से खेत में पानी भर दिया है। जिससे साढ़े छ बीघा सफल नष्ट होने की स्थिति में पहुंच गयी है।
पत्र में पीड़ित किसान ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने वफसली मुआवजा आदि दिलवाने की मांग की है। इस सम्बन्ध थाना प्रभारी ब्रह्मानन्द सिंह ने बताया है की किसान की तरफ से तहरीर दी गई है, जांच के लिए मौके पर पुलिस भेजी गयी है, नामित किये गए लोगों को बुला कर पूछताछ की जायेगी।