Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। तीन ट्रैक्टर बैटरी चोर गिरफ्तार, चोरी के बैटरी को जा रहे थे बेचने,जहीन के भट्टे पर खड़े ट्रैक्टर से किए थे बैटरी चोरी।

    शिबली इकबाल\देवबंद। कोवाली पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के बैटरी सहित गिरफ्तार कर लिया। चोरों ने दो दिन पहले ईंट भट्टे पर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी किए थे।ट्रैक्टर मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व बैटरी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी के बैटरी को बोरी में भरकर बेचने के लिए जा रहे थे।

     पुलिस हिरासत में तीनो बैटरी चोर

    इसी दौरान किसी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने तीनों चोरों को चोरी के माल सहित दबोच लिया।पुलिस ने पूछताछ में तीनों ने अपना नाम सोनू पुत्र रियासत निवासी ग्राम तल्हेडी बुजुर्ग, फरमान पुत्र तस्लीम निवासी ग्राम पावटी थाना चरथावल, अब्बास पुत्र कमालुद्दीन निवासी ग्राम बडोली थाना नागल बताएं।पकड़े गए चोरों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह बैटरी जहीन के भट्टे पर खड़े ट्रैक्टर से चोरी किए थे। चोरों ने बताया कि वह यह बैटरी बेचने जा रहे थे।उन्होंने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।कोतवाल एचएन सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों चोरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.