Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    उत्तराखण्ड। धामी सरकार के एक साल, भाजपा संगठन जनसहभागिता कार्यक्रम के जरिए देगी ये खास संदेश।

    सैयद उवैस अली\उत्तराखण्ड। उत्तराखंड में भाजपा धामी सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर आगामी पखवाड़ा में व्यापक रूप से विभिन्न जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि इन कार्यक्रमों में बहुउद्देश्यीय शिविरों में सहभागिता और प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी पत्रकों के माध्यम से घर घर पहुंचाई जाएगी।

    सभी शक्ति केंद्रों की इकाइयों का गठन किया जा रहा

    भट्ट ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशालाएं प्रदेश व ज़िले संपन्न होने के बाद सभी 70 विधानसभा में बूथ सशक्तिकरण की कार्यशालाएं लगभग हो चुकी हैं और अब शक्तिकेंद्रों के कार्यक्रम संगठन द्वारा संचालित किए जा रहे हैं और इसी क्रम में सभी शक्ति केंद्रों की इकाइयों का गठन किया जा रहा है इसके बाद आगामी 31 मार्च तक बूथ टोली का गठन और पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर दी जाएगी। इसके बाद शक्ति केंद्र स्तर पर बूथ इकाइयों के समन्वय से बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय विधायक एवं सांसद समेत प्रदेश पदाधिकारी शिरकत करेंगे।

    15 लाख से अधिक पत्रकों को घर-घर तक पहुंचाने का काम

    भट्ट ने कहा की आगामी 23 मार्च को भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर संगठन व्यापक रूप से कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है जिससे केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए अभियान चलाएगी। भट्ट ने जानकारी दी, 23 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने को संगठन जन सहभागिता वाले विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाने जा रहा है। इसी क्रम में सरकार के कार्यक्रमों के साथ समन्वय बनाते हुए पार्टी प्रदेशभर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों से अधिक से अधिक योजना लाभार्थियों को जोड़ने का प्रयास करेगी। इसके उपरांत प्रदेश एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं की जानकारी देने वाले 15 लाख से अधिक पत्रकों को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, जिसे पार्टी के बूथ एवं शक्ति केंद्र टीमों के सहयोग से एक पखवाड़े की अवधि में पूर्ण किया जाएगा।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.