Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हापुड़। अंग्रेजी शराब का कैंटर पकड़ा एक तस्कर गिरफ्तार, ब्लैक डॉट मार्का की एक हजार पेटी बरामद।

    हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने चैकिंग के दौरान हिमाचल से लाई जा रही शराब की एक हजार पेटी के साथ एक तस्कर व कैंटर कब्जे में ली है। शराब तस्कर गिरोह बिहार राज्य व उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ल अनुसार पकड़ी गई शराब की कीमत दो करोड़ रुपये (गाड़ी की कीमत सहित) है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि सूत्रों से मिली सूचना पर कि मुरादाबाद से तस्करी कर भारी मात्रा में अवैध शराब को ले जाया जा रहा है। 

    सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने छिजारसी टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। चैकिंग के दौरान एक ट्रक चालक ने चैकिंग देखकर भागने की कोशिश की। जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। ट्रक की तलाशी के दौरान उसमे भारी मात्रा में शराब की पेटिया बरामद हुई। पेटियों की जांच की गई तो हिमाचल प्रदेश की ब्लैक डॉट नाम की अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक चालक ग्राम गोगपुर थाना झांसा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी सोहन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ट्रक मालिक गुरमैल सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।उन्होंने कहा कि दो करोड़ की एक हजार शराब पेंटी शराब पकड़ी। शराब तस्करी करने वाला यह गिरोह अंतरराज्यीय गिरोह है। कई राज्यों में यह शराब की तस्करी करते हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी।

    गौरतलब हो कि थाना देहात पुलिस ने भी 24 मार्च को ब्लैक डॉट मार्का की 1 हजार शराब की पेटियां बरामद की थी। जिनकी कीमत पुलिस के अनुसार 50 लाख रुपये आंकी गई थी। देखने वाली बात यह है कि थाना पिलखुवा क्षेत्र में पकड़ी गई उसी मार्का की 1 हजार पेटी शराब व ट्रक की कीमत पुलिस के अनुसार 2 करोड रुपए बताई गई है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.