Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। फैली गन्दगी और टूटी सडकों से परेशान चैधरी कालोनीवासियों ने पालिका ईओं का पुतला फुंक जताया रोष

    ....... कालोनीवासियों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर लगाया अनदेखी का आरोप

    शिबली इकबाल\देवबंद। नगर की चैधरी कालोनी निवासीयों ने कालोनी के चारों ओर फेली गंदगी और टूटी सडकों से परेशान प्रदर्शन करते हुए पालिका अधिशासी अधिकारी का पुतला फूंक कर रोष जताया।प्रदर्शन कर रहे कालोनीवासियां ने स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों पर भी जनता की समस्याओं से मूंह मोडने का आरोप लगाया।

    अधिशासी अधिकारी का पुतला फुंककर रोष व्यक्त करते चैधरी कालोनीवासी

    शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्याक्ष ठाकुर सुरेंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में मौहल्ला लहसवाडा स्थित चैधरी कालोनी के लोगों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ईओ का पुतला फूंक कर रोष जताया। ठा.सुरेंद्रपाल सिंह ने कहा कि कालोनी की नालियों में गंदगी भरी पड़ी है।कालोनी की मुख्य सडक लंबे समय से क्षतिग्रस्त है लेकिन इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। कहा कि पालिका ईओ से लेकर एसडीएम, जिलाधिकारी व लोनिवि राज्यमंत्री को कालोनीवासी अवगत करा चुके हैं।लेकिन लोगों की परेशानी का कोई हल नहीं हुआ।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अन्दर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कालोनीवासी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।प्रदर्शन करने वालों में समाजसेवी राजकिशोर गुप्ता,मनोज सिंघल एडवोकेट,ओमपाल चैधरी, सुनील सिसोदिया,अरूण त्यागी,पवन शर्मा,इंदिरा पुंडीर व आराध्या आदि शामिल रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.