Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। बासमंडी से हुयी विकराल आग की घटना: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। कानपुर के बासमंडी से हुयी विकराल आग की घटना पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। 

    बता दे कि ब्रहस्पतिवार देर रात को कानपुर के अनवरगंज थाना के बासंमडी क्षेत्र मे होलसेल कपडे़ की मार्केट एआर टावर मे भयंकर आग लगने से हडंकप मच गया था जिसकी चपेट मे बगल के चार कांपलेक्स भी आ गए थे जहां पर जिला प्रशासन व भारत की सेना ने अभी भी मोर्चा संभाला हुआ है लगातार आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। 

    फिलहाल हालात नियंत्रण मे है ।डिप्टी सीएम ने जायजा लेने के बाद कहा कि सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है आग को बुझाने के लिए दमकलों की पूरी टीम सर्तकता से लगे हुए चूकिं कपडे़ की आग है इसलिए धुआ निकल रहा है जिसके लिए उपकरण डाले जा रहे है। जिससे धुआ बंद हो कमिश्नर व पुलिस कमिश्नर आग पूरी तरह बुझने के बाद जायजा लेकर सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे की लगभग कितने की जन हानि हुयी  इस दौरान नगर सांसद ने भी निरिक्षण किया।

    ब्रजेश पाठक डीप्टी सीएम

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.