देवरिया। देवरिया से प्रयागराज और वाराणसी के लिये सीधी बस सेवा शुरू, सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने झण्डी दिखा किया रवाना।
देवरिया। देवरिया बस स्टैंड से प्रयागराज और वाराणसी के लिये सीधी बस सेवा का शुभारंभ बस स्टैंड परिसर से सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने पूरे विधि विधान से पूजन-अर्चन करने के बाद झण्डा दिखा वाराणसी और प्रयागराज के लिये रवाना किया।
इस दौरान सदर विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि वाराणसी और प्रयागराज के लिये सीधी बस सेवा शुरू करने के लिये पहले से ही मांग होती रही है,जिसे मेरे आग्रह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वीकृति दिया और आज से प्रयागराज तथा वाराणसी के लिये सीधी बस सेवा चालू हो गयी।यह सेवा शुरू होने से लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी।अभी कुछ दिन पहले ही लखनऊ से हर जिला मुख्यालय के लिये सीधे राजधानी एक्सप्रेस के नाम से बस सेवा शुरू किया गया है।भाजपा की सरकार लोगों के सहूलियत और भले के लिये लगातार प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में काम कर रही है।