Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। जिलाधिकारी ने केस्को मुख्यालय एवं परेड स्थित सब स्टेशन व स्टोर का निरीक्षण किया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी

    कानपुर नगर। जनपद में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के संबंध में विद्युत कर्मचारियों की कार्य बहिष्कार / हड़ताल के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी  विशाख जी0 एवं प्रबन्ध निदेशक केस्को  सैमुअल पॉल0 एन0 द्वारा सयुक्त रूप से केस्को मुख्यालय एवं परेड स्थित सब स्टेशन व स्टोर  का निरीक्षण किया गया। 

    निरीक्षण के द्वारा जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए कंट्रोल रूम प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर में अंकन कर उनका अतिशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।24 घंटे शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई।

    केस्को मुख्यालय में लगातार समन्वय स्थापित करने के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट-5 की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा यदि किसी प्रकार सब स्टेशन में कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो तत्काल वहां मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित कराया जाए।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.