Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देश राग

     देश राग

    ***

    दुख का पारावार नहीं है

    सुख भी सबका यार नहीं है

    *

    उसकी नहीं हैसियत कोई

    जिस पर कोठी-कार नहीं है

    *

    दिल से चुनती है जनता पर

    जनता की सरकार नहीं है

    *

    राष्ट्रभक्त है पूरा कुनबा

    कोई जिम्मेदार  नहीं है 

    *

    अहंकार से टेढी गर्दन

    झुकने को तैयार नहीं है

    *

    विश्व विजेता हैं हर कोई

    लेकिन पहरेदार नहीं है

    *

    कौन बने,किसका अनुयाई

    रंग-ढंग का किरदार नहीं है

    *

    मुश्किल है सच की तलाश अब

    सच भी ढोल -गंवार नहीं है

    *

    @ राकेश अचल




    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.