हापुड़। भीषण सड़क हादसे में बच्ची, महिला सहित चार की मौत एक बच्ची गंभीर घायल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर हादसे पर किया दुख व्यक्त।
हापुड़। मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक कार बाबूगढ़ क्षेत्र के रसूलपुर बाईपास पर खड़े कैंटर में पीछे से टकरा गई। जिसमें एक बच्ची एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। भीषण सड़क हादसे की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने कार को गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकलवाकर मृतकों को पोस्टमार्टम को भेजकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मुरादाबाद शादी समारोह से लौटते हुए गाड़ी का टायर फटने से हुए हादसे में दिल्ली के राजापुरी निवासी मोहित उसकी पत्नी नीतू, बेटी शिवानी (4) व दोस्त पुष्पम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोहित की डेढ़ वर्षिय पुत्री कायरा गंभीर रूप से घायल हो गई। जोकि मुरादाबाद एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर के माध्यम से कार की बॉडी को काटकर क्षत-विक्षत हालत में शवों को बाहर निकाला।
- गाड़ी को कटवाकर निकाले शव
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय मार्ग 09 पर रसूलपुर के नजदीक एक सड़क हादसे की सूचना मिली थी। जिसमें तत्प्रता से कार्य करते हुए एक टीम को एम्बुलेंस सहित मौके पर भेजा गया। जहाँ एक कैंटर में पीछे से आई कार टकरा गई। कार के पीछे चल रहे एक और कैंटर भी पीछे से कार से आ टकराया। जिसमें एक बच्ची, एक महिला, व दो पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे मृतको के शव कार में ही फंस गए थे। मौके पर दो बड़े हाइड्रा बुलाकर कार को केंटरों के बीच से निकलवाया। कार की बाडी को गैस कटर से कटवाकर शव को बाहर निकाला गया।
- हादसे का मुख्यमंत्री ने जताया दुख
हापुड़ के बाबूगढ़ में हुए सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है।