Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    बलिया। महिला कल्याण विभाग बलिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत अनंता कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार  के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार  किया गया।जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हस्ताक्षर करके हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।  


    उसके पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र , मोमंटो, बीवीपी कप देकर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के जिला स्तरीय  टॉपर बच्चियों को बीपी के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 5000 डमी चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नवजात बालिकाओं एवं उनकी मांओ के साथ केक काटकर  कन्या जन्म उत्सव मनाया गया एवं हाइजीन बेबी कीट, राष्ट्र गौरव पत्र, मिष्ठान आदि देकर उन महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।

    कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सीएमओ  ,एडिशनल एसपी  ,बीएसएस ,सीएमएस (महिला) एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण, महिला शक्ति केंद्र की टीम वन स्टॉप सेंटर आदि उपस्थित थी।



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.