Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बलिया। डीएम ने किए विकास कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा।

    रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी

    • विकास कार्यों में समय रहते ही अधूरा कार्य को पूर्ण करने के दिये निर्देश

    बलिया। जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। जिसमें मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता के निर्धारित एजेन्डा बिन्दुओ की विस्तृत समीक्षा की गयी। 

    उन्होंने विभागवार विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। कई विभागों में कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उनको सख्त निर्देश दिया कि अपना अधूरा कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के कगार पर है जो कार्य अधूरा है उसको समाप्ति से पहले कर लिया जाए और समय रहते ही बजट को समर्पित कर दिया जाए। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा, डीडीओ राजित राम मिश्र, उप कृषि निदेशक इन्द्राज, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय शंकर, जिला प्रोवेशन अधिकारी मुमताज एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.