कानपुर। युवा मुस्लिम परिषद अध्यक्ष डॉ.सुहैल चौधरी ने राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। युवा मुस्लिम परिषद अध्यक्ष डॉ.सुहैल चौधरी ने राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष आशीष राय से मुलाकात की,इस दौरान राज्य में उच्च शिक्षा का विकास,सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बदलाव पर चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष आशीष राय ने कहा की बीजेपी विकास की बात करती है।
जबकि आम जनता की समस्या यथावत बनी हुई है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा की स्थिति बेहद दयनीय है।किसानों की समस्या हो या क्षेत्र के विकास की बात हो,सत्ता से उनका संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही देश से जातिवाद,परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार समाप्त करने तक लड़ाई जारी रहेगी।